अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी के आरोपों पर मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

मंत्री लखमा ने कहा कि वे गरीब हैं, जिसके पास पत्नी नहीं, एक एकड़ जमीन नहीं, उसे परेशान कर रहे। रामकुमार यादव के MLA बनने से बीजेपी को दर्द हो रहा है। ओपी चौधरी ने बस्तर में पैसा खाया वे डरकर बीजेपी में शामिल हुए। रामकुमार यादव को ये जितना परेशान करेंगे, उसका फायदा कांग्रेस को होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले र्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए।

See also  टीएस सिंहदेव की बात सुनकर पीएम मोदी ने जोड़े हाथ