अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

रोटरी क्लब ने किया 221 शिक्षकों का सम्मान

 

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। रोटरी क्लब के द्वारा 4 सितंबर से शिक्षक सम्मान समारोह का अयोजन विभीन्न स्कूल कालेजों में किया गया इनमें सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक , माध्यमिक , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बुढ़ापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह , पं हरिशंकर शुक्ला स्मृति प्राथमिक विद्यालय कचना , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर एवं महाविद्यालय कचना , बाल म्यूजिक एकेडमी एवं जे आर दानी शास कन्या उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायपुर आदि शामिल हैं ।

कुल 221 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान

इस अवसर पर किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने अपने उद्भोधन में कहा की हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए हम अपने शिक्षकों का जितना आभार प्रकट करें उतना ही कम है। संत कबीरदास जी ने भी अपने एक दोहे में कहा है कि “सब धरती काजग करूँ, लेखनी सब वनराय। सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए।” इस दोहे में कबीरदास जी ने बताया है कि गुरु सर्वश्रेष्ठ एवं महान है। अगर हम धरती के सभी कागजों को एकत्रित करते हैं, वन के सभी वृक्षों की लकड़ी को एकत्रित करते हैं और सभी समुद्रों के पानी की स्याही बना लेते हैं।

गुरु की महिमा का बखान शब्दों में करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

तब भी वो कागज और स्याही गुरु की महिमा लिखने के लिए कम पड़ेगी। गुरु की महिमा का बखान शब्दों में करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ऐसी है गुरु महिमा। इसीलिए शिक्षकों का आभार प्रकट करने का सबसे अच्छा और सच्चा रास्ता है कि हम उनका हमेशा सम्मान करें। हम अपने शिक्षक का साथ छोड़ सकते हैं, मगर शिक्षक हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते ।
क्लब सचिव ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन तो हमें अपने माता-पिता से मिल जाता है, लेकिन उस जीवन को हमें जीना कैसे है ये एक शिक्षक से बेहतर और कोई नहीं बता सकता। माता-पिता के बाद हमारी सफलता का पूरा श्रेय हमारे शिक्षकों का होता है, क्योंकि हमारी मेहनत के साथ-साथ ये उनकी मेहनत का भी परिणाम होता है। शिक्षक हमारे जीवन का वो दीपक होते हैं जो खुद को जलाकर हमारे आस-पास फैले हुए अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान की रोशनी भर देते हैं। सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के विभिन्न अवसरो पर सुभाष साहू , एम पी आनंद , उत्तम गर्ग , भरत डागा , शेखर अमीन , प्रीता लाल , योगेश अग्रवाल अंजली शितूत आदि उपस्थित रहे ।

See also  छत्तीसगढ़ : युवती ने शादी के लिए बनाया दबाव तो प्रेमी के भाई ने इस तरह बेरहमी से कर दिया कत्ल