अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

पुलिस अधिकारी ने व्यापारी वेश में ठगी को पकड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर। चिट फंड कंपनी के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपित को राजस्थान के भीलवाड़ा में पकड़ने गई सूरजपुर पुलिस को वेश बदलना पड़ा। पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को कहीं सब्जी का ठेला चलना पड़ा तो कहीं फुटपाथ पर बैठकर कपड़े बेचने पड़े।

एक पुलिस अधिकारी ने तो सिर पर पगड़ी बांध ग्रामीण की वेशभूषा में स्कूटी लेकर भीलवाड़ा में भ्रमण किया। अंततः पुलिस ने ठगी करने वाले चार आरोपितों को धरदबोचा। एक साल में तीन गुना रकम वापस करने का झांसा देकर राजस्थान के भीलवाड़ा में संचालित चिटफंड कंपनी द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों से 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई थी।

ठगी का मामला 21 अक्टूबर 2014 से 28 अगस्त 2017 के बीच का है। मामले में राजस्थान के भीलवाड़ा में संचालित अभिप्व प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर्स ने सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को एक साल में रकम तीन गुना वापस करने का प्रलोभन देकर झांसे में लेते हुए 17 लाख 28 हजार 366 रुपये की ठगी का शिकार बनाया। उसके बाद कंपनी के डायरेक्टर्स रफूचक्कर हो गए थे।

See also  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव बीजेपी ही जीतेगी : बृजमोहन अग्रवाल