अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

पीएम मोदी : देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अब जितना ध्यान दिया, उतना पहले कभी नहीं दिया…

महाराष्‍ट्र के चुनावी जंग को जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जलगांव में अपनी जनसभा के साथ शुरुआत कर दी। पीएम मोदी के निशाने पर विपक्षी एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन रहा। पीएम मोदी ने एक पुराने विडियो के सहारे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर जोरदार निशाना साधा।

– हमारे लिए 5 अगस्त का निर्णय अटल है और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नए रास्ते पर ले जाने का निश्चय भी अटल है। आज मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है, तो इस चुनाव में और आने वाले चुनावों में भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान करें कि हम 370 को वापस लाएंगे : पीएम मोदी।

– जब आस-पड़ोस की नापाक शक्तियों की गिद्ध-दृष्टि जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग करने की हो, तब हमने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ और कदम भी उठाए हैं। 40 साल तक वहां जो असामान्य परिस्थितियां रहीं, उन्हें सामान्य बनाने में 4 महीने भी नहीं लगेंगे : पीएम मोदी।

– ये पूरा क्षेत्र जंगलों से भरा है, तालों-तालाबों और झरनों से भरपूर है। यहां पर्यटन के लिए भरपूर संभावनाएं हैं। आदिवासी समाज द्वारा तैयार होने वाले उत्पाद भी यहां भरपूर हैं। चुलबंद नदी और नागझीरा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाना ज़रूरी है : पीएम मोदी।

– भारत पर्यटन के मानचित्र पर तेज़ी से उभर रहा है। पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में टूरिस्ट भारत आ रहे हैं। कल ही मैं तमिलनाडु के महाबलीपुरम में था। वहां जब चीन के राष्ट्रपति से मेरी बातचीत हो रही थी तो वो भारत की सांस्कृतिक समृद्धि से बहुत प्रभावित थे: पीएम मोदी।

See also  इनकम टैक्स में जनता को राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार...

– आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए और स्वरोजगार पर आज चरों नदिशाओं में नए नए प्रकल्पों द्वारा तेजी से काम चल पड़ा है। आदिवासी बच्चों की शिक्षा और उनकी स्किल को बढ़ाने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल का व्यापक नेटवर्क सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है : पीएम मोदी।

– लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपको आश्वस्त किया था कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान को लाया जाएगा और छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ा जाएगा। आज ये दोनों वायदे हकीकत में बदल चुके हैं : पीएम मोदी।

– देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अब जितना ध्यान दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं दिया गया। गांव की सड़कों पर पहले ही तेजी से काम चल रहा है। अब आने वाले वर्षों में गांवों में इंफ्रास्ट्रक्टर को विकसित करने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे : पीएम मोदी।

– पहले पानी के मामलों को अलग अलग मंत्रालय और विभाग देखते थे, सब बिखरा पड़ा था। इसका एक असर ये भी था की पानी से जुडी योजनाएं पूरा होने में वर्षों लग जाते थे। अब ये सभी विभाग जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत लाये गए हैं : पीएम मोदी।

– आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण से राष्ट्रकल्याण की है, जन अभियान से राष्ट्रनिर्माण की है। चाहे गरीबों के घर का और शौचालय का निर्माण हो, हर घर में बिजली का कनेक्शन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले। इन सभी योजनाओं के केंद्र में गरीब और सामान्य जन है : पीएम मोदी।

– बांटने और छांटने वाली राजनीति अब अतीत हो गई है और इसका ट्रेलर आपने 2014 में दिखा दिया था और इस चुनाव में आप पूरी फिल्म दिखने वाले हैं । जो काम करेगा उसको ही आपका विश्वास मिलेगा, ये अब सिद्ध हो चुका है : पीएम मोदी।

See also  सावधान! आपके ATM कार्ड पर पड़ चुकी है हैकरों की नजर, कभी भी चोरी हो सकता है पैसा...

– पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, देवेंद्र फडणवीस जी के रूप में एक मजबूत और युवा नेतृत्व महाराष्ट्र को मिला है। फडणवीस जी ने पूरे महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के हर नागरिक को समग्रता और संपूर्णता के साथ नेतृत्व दिया है, सामाजिक सद्भाव के लिए काम किया है।