अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

नौकरी दिलवाने का कहकर युवक ने बनाया महिला को बंधक और रोज करने लगा रेप

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह पल्लू थाना क्षेत्र का है. इस मामले में एक युवती को अध्यापिका की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक द्वारा अपहरण के बाद बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक इस मामले में एक युवती को अध्यापिका की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने उसका अपहरण कर लिया और उसके बाद वह उसे बंधक बनाकर रखने लगा और हर दिन उसके साथ दुष्कर्म करने लगा.

इस मामले में पुलिस ने कहा, ‘क्षेत्र की पूरबसर की रहने वाली 20 वर्षीय पीडिता द्वारा दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि वह बी एड की अध्यापिका है. झुंझुनू जिल के नवलगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव राणासर तोगडा निवासी आरोपी ने उसे शिक्षा विभाग में अध्यापिका की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर गत 19 जुलाई को पल्लू बस अड्डे पर ले आया, जहां एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में दो व्यक्ति और सवार थे. उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर जयपुर ले गए. इसके बाद आरोपी उसे इंदौर ले गया जहां किराए पर मकान लेकर अपने साथ रहने लगा.’

इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ‘आरोपी ने उसे ज्यादातर नशे की हालत में रखा. ऐसी अवस्था में उससे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवा दिए और कहा कि उनकी शादी हो गई है. आरोपी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा. बाद में वह उसे अपने गांव ले आया. उसके भाई, पिता और मां ने बंधक बना लिया. काफी दिनों तक उसके साथ आरोपी दुष्कर्म करता रहा.’ इस मामले में आगे पीडिता ने बताया कि ‘वह किसी तरह से इसकी चंगुल से निकलकर भाग आई तथा पुलिस में रिपोर्ट करवाई है.’

See also  50 किलो सोना, 110 किलो चांदी से बनाई गई दुर्गा की मूर्ति, कीमत जान उड़ जाएंगे होश...