अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

नेशनल हाइवे पर दिखी भुट्टे की दुकान तो खुद को रोक नहीं पाए CM शिवराज, पत्नी साधना संग खाए भुट्टे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उनका यह रूप कई मौके पर दिख चुका है। ऐसा ही कुछ नजारा मंगलवार को भी दिखा, जब वो अचानक हाइवे पर एक भुट्टे वाले के यहां रुक गए। यहां उन्होंने पत्नी साधना के साथ भुट्टे का लुत्फ उठाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की। इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए।

बैतूल नेशनल हाइवे किनारे लगी दुकानों पर उठाया भुट्टे का लुत्फ दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और वीसी के बाद भोपाल लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में बुदनी क्षेत्र में घाट सेक्शन में औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे लगी भुट्‌टे की दुकान दिख गई। फिर क्या था मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और ड्राइवर से कहकर गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर भुट्टे का लुत्फ उठाया।

पत्नी और बेटे साथ थे मौजूद मुख्यमंत्री के साथ पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह को अपने हाथों से भुट्‌टा खिलाया। मुख्यमंत्री का यह अंदाज प्रदेश की जनता की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है। भुट्टे खाने का वीडियो मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आसमान में बादल छाये हों, रिमझिम फुहारें पड़ रही हों, ठंडी-ठंडी हवा चल रही हो,सामने झरना बह रहा हो और सिगड़ी पर सिके हुए भुट्टे मिल जायें, तो फिर रुका नहीं जाता!

See also  Bhind : युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी गई ,घायल युवक की मौत

देर रात पहुंचे थे पंचमढ़ी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निजी दौरे पर भोपाल से पचमढ़ी सोमवार रात को पहुंचे थे। प्रदेश में नर्मदापुरम रायसेन सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह 11:30 बजे पचमढ़ी से रवाना हुए। दोपहर 2.30 बजे नर्मदापुरम पहुंचे। सेठानी घाट पर जलस्तर का जायजा लेने, बाढ़ राहत शिविर व्यवस्था देखी। इसके बाद भोपाल लौट गए।

लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में मध्य प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। इसके चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

भोपाल में स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। वहीं, 70 से अधिक परिवारों को स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है।