अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ शिक्षा

नांदगांव में पालक बैठक आयोजित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, महासमुंद। मंगलवार को शासकीय प्राथमिक शाला नांदगांव में शासन के निदेर्शानुसार अर्धवार्षिक परीक्षा पश्चात तृतीय शिक्षक पालक मेघा बैठक आयोजित किया। बैठक में पालकों को उनके बच्चों की अकादमी एवं पाठ्योत्तर उपलब्धि से अवगत कराया गया। बच्चों की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के संबंध में पालकों को जानकारी दी गई एवं पंजीयन भी कराया गया। इस बैठक में संस्था प्रमुख श्रीमती शीला चंद्राकर, शिक्षकगण कमलेश कुमार पटेल, अजय कुमार बंजार,े श्रीमती लक्ष्मी साहू, घनश्याम बंजारे तथा काफी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।

 

See also  पैसा डबल का झांसा देकर बाजपा नेता से 10 लाख लुटे