अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

नगर निगम परिषद की पहली मीटिंग, बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। भोपाल नगर निगम परिषद की पहली मीटिंग ही काफी हंगामेदार रही, मंगलवार को हुई इस पहली सभा में कई बार विवाद की स्थिति बनी। वही बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा किया, टैक्स के मुद्दे पर उन्होंने ‘शहर सरकार’ को घेरना शुरू कर दिया। वे हाथों में ‘बड़ा हुआ टैक्स वापस लो’ जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर खड़े हो गए और अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के सामने पहुंच गए। कांग्रेस पार्षदों को हंगामा करते देख बीजेपी के पार्षद भी एक्टिव हो गए और उन्होंने ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया, दोनों ही पार्टी के पार्षदों ने अध्यक्ष की कुर्सी को घेर लिया।

हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष कुर्सी से उठकर चले गए और फिर कुछ देर बाद ही सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। शपथ ग्रहण समारोह के पूरे एक महिने बाद शुरू हुई सदन की मीटिंग की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सदन की कार्रवाई की शुरुआत की। उन्होंने, महापौर, एमआईसी मेंबर, नेता प्रतिपक्ष, कमिश्नर समेत पार्षदों, अधिकारी-कर्मचारियों का सदन में स्वागत किया। महापौर और पार्षदों की शपथ के ठीक एक महीने बाद 6 सितंबर को भोपाल नगर निगम परिषद की पहली मीटिंग हो रही है। महापौर मालती राय, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी बैठक में मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान भी बैठक में शामिल हुए। वही नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी ने ज़ोन समितियों के गठन का विरोध करते हुए कहा कि बिना नियम एमआईसी में पास कर एजेंडा लाया गया, इसे लेकर भी बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने परिषद में हंगामा किया। फिलहाल हंगामे के बाद निगम में सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

See also  एमपी में बूस्टर डोज पर जोर, सीएम शिवराज ने ली हाईलेवल मीटिंग, बोले सावधान रहने की जरुरत

Related posts: