अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

नक्सली कमांडर का अंतिम संस्कार ससुर ने किया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट मुठभेड़ में मारे गए एक करोड़ के ईनामी नक्सली नेता चलपति (62) का श्रीकाकुलम जिले के पलासा मंडल के बोड्डापाडु में अंतिम संस्कार किया गया। उसका शव लेने चलपति के ससुर लक्ष्मण दो दिन पहले रायपुर आए थे। चलपति को रिश्तेदार, संगठन से जुड़े ग्रामीणों ने लाल सलाम के नारे के साथ विदाई दी। माओवादी पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य चलापथी पर एक करोड़ रुपये का ईनाम था। चलपति की पत्नी अरुणा उर्फ रुक्मिणी का गृहनगर बोड्डापाडु, पलासा मंडल आंध्रप्रदेश है।

See also  छत्तीसगढ़ सरकार,राजभवन और कानूनी पचड़े में फंसकर रह गया आरक्षण, विधानसभा चुनाव तक होगा बहाल ?