अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

ध्यान रखें नवरात्रि पूजन से जुड़ी जरूरी बातें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,नवरात्रि : हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बेहद ही खास माना गया है जो कि देवी साधना आराधना का महापर्व होता है इस दौरान भक्त देवी मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से माता रानी की कृपा बरसती है। इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर दिन रविवार यानी आज से आरंभ हो चुका है जिसका समापन 24 अक्टूबर को हो जाएगा।

नवरात्रि के पावन दिनों में भक्त माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं और नौ दिनों तक उपवास भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से देवी प्रसन्न होकर कृपा करती है और कष्टों को हर लेती है ऐसे में अगर आप देवी की शीघ्र कृपा चाहते हैं तो नवरात्रि पूजन के समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। ऐसा करने से पूरे परिवार पर माता की कृपा बरसती है।
नवरात्रि पूजन से जुड़ी बातें—
ज्योतिष अनसुार नवरात्रि पूजन में माता की प्रतिमा और कलश के लिए भक्तों को चंदन की चौकी का प्रयोग करना चाहिए इसे शुभ माना जाता है कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है। ऐसे में इस बार नवरात्रि में चंदन की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माता की प्रतिमा को स्थापित करें। इसके अलावा अखंड ज्यो​त को भूलकर भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से माता नाराज़ हो सकती है।
नवरात्रि के पावन दिनों में माता की पूजा करते वक्त भक्तों का मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए। इस दिशा में मुख करके पूजन करने से समाज में सम्मान बढ़ता है। हमेशा माता की पूजा में घी का दीपक जलाना चाहिए इसे शुभ माना जाता है। इसके अलावा पूजन स्थल को सजाने के लिए हमेशा ही लाल रंग के पुष्पों का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि ये रंग देवी मां को बेहद प्रिय है लेकिन माता की पूजा में भूलकर भी काले रंग का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से अशुभता का घर में वास होता है।
See also  Aaj Ka Rashifal 2 December: वृषभ और कर्क राशि वालों को मिल सकता है अचानक धन लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

Related posts: