अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, चेन्नई : सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स लगातार छठी हार की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने कदम बढ़ाया और वह कर दिखाया, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को लगा था कि वह ऐसा करने की क्षमता खो चुके हैं। उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर CSK की स्थिति बदल दी और IPL 2019 के बाद पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने।
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर आखिरी ओवर में नाटकीय जीत हासिल की। 30 गेंदों पर 56 रनों की जरूरत के साथ बल्लेबाजी करने उतरे धोनी की पारी और शिवम दुबे के 43 रनों की बदौलत CSK ने IPL 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और लगातार पांच हार का सिलसिला खत्म किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाने में सफल रही। अपने रन चेज में, IPL में पदार्पण करने वाले शेख रशीद ने CSK को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में वे अपनी लय खो बैठे।