देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी के कहर के बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
वहीं असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है|
भारत के मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. यहां 16 मई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के संकेत दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार के लिए एर्नाकुलम और इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए 16 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर मौसम विज्ञानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान मुंगेली का है, रायपुर में भी 43 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है, लोकल फिनोमिना की वजह से बस्तर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, रायपुर में भी गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बारिश से तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है|