अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

दिवाली पर कैसी हो गई है इस एक्ट्रेस की हालत, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

दिवाली को लेकर पूरे देश में क्रेज देखते ही बन रहा है। ऐसे में न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स भी काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ सेलेब्स अपने दिवाली प्लान्स फैंस के साथ शेयर कर रहे तो वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हमेशा की तरह कुछ डिफरेंट ही किया है।

दरअसल ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो करीबन हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने दिवाली को लेकर काफी फनी पोस्ट किया है। ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें दिवाली की सफाई का नजारा दिख रहा है।

छोटे से फनी मीम में आप देख सकते हैं कि वीडियो में दो पार्ट्स हैं। पहले पार्ट में जहां वो सफाई करती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे पार्ट में वो सफाई से परेशान सी नजर आ रही हैं। यानी दिवाली की सफाई जब पूरी नहीं हो पाती है तो कैसी हालत होती है। इस मीम को ऋचा ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है। क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?’

ऋचा का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ऋचा के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी जमकर तारीफ हो रही है। वैसे बता दें कि ये मीम सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर का है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, राजकुमार राव, विनीत कुमार सिंह, पीयूष मिश्रा, हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए थे।

See also  ऐश्वर्या राय सेलिब्रेट कर रहीं हैं अपना 46 वां बर्थडे, पति अभिषेक बच्चन ने कुछ इस अंदाज में किया विश...

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म सेक्शन 375 थी। वहीं उनकी अगली फिल्म अय्यर तिवारी के साथ ‘पंगा’ है। प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा बता दें कि ऋचा एक्टर अली फजल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ फिल्मों में साथ नजर भी आ चुके हैं।