अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

दिल्ली में जैश के आतंकवादी घुसे, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकी छिपे होने की खबर है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया सूचना के अनुसार, आतंकी त्योहार के दौरान भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद से ही दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी व आसपास की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है।

एजेंसियों के मुताबिक आतंकी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही विरोध में हैं। ऊपर से उन्हें पाकिस्तानी खुफिया इकाई आईएसआई का समर्थन भी है। ऐसे में आतंकी देश में खासतौर से दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की नापाक साजिश रच रहे हैं। इसके लिए जैश के आतंकियों के एक समूह के दिल्ली में कूच करने की सूचना है। दिल्ली में आतंकियों के पहुंचने के इस इनपुट के बाद से ही यहां सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

See also  रिलायंस जिओ को धूल चटाने आया BSNL का नया ट्रिपल प्ले प्लान, जानिए खासियत