अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

दिल्ली-नोएडा जैसे अन्य बड़े शहरों में मिल रहे फर्जी मीडिया कार्ड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  दिल्ली,नोएडा और मेरठ सहित कई बड़े शहरों में 10 हजार में फर्जी मीडिया कार्ड मिल रहे है। जिसमें बकायदा छग शासन का लोगो के साथ जनसंपर्क अधिकारी दिल्ली (ज्वॉइन डॉयरेक्टर) के नाम से हस्ताक्षर लगा हुआ है। इस मामले में सच्चाई जनाने जेएसर टीम द्वारा जनसंपर्क विभाग के अफसरों से संपर्क किया जा रहा है। बता दें कि फर्जी मीडिया कार्ड सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद कई तरह की चर्चा होने लगी है। जिन शहरो में यह कार्ड मिल रहे है वहां के स्थानीय पुलिस को आगाह किया जा रहा है। फर्जी मीडिया कार्ड के सहारे वसूली, ब्लैकमेलिंग सहित कई काले कारनामें किए जाने की आशंका भी है।

See also  रायपुर में युवती के साथ रेप, पुलिसकर्मी ने कार में अंजाम दी वारदात