अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही महिलाओं ने की बड़ी शिकायत, यात्रियों की इस हरकत से हैं परेशान

देश की पहली कॉरपोरेटेड ट्रेन तेजस अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि इस ट्रेन ने अपने शुरुआती दिनों में सत प्रतिशत बुकिंग प्राप्त की थी। लेकिन बीते दिनों यह ट्रेन 40 से 50 फ़ीसदी सीटें खाली रहने के चलते चर्चा का विषय बनी थी। लेकिन इस बार यह ट्रेन जिस वजह से यह ट्रेन चर्चा में आई है, वह बेहद चौंकाने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस एक्सप्रेस में एरोप्लेन की भांति रेल होस्टेस काम कर रही हैं, जो यात्रियों को खाना परोसने सहित तमाम अन्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने आईआरसीटीसी से एक बड़ी शिकायत की है।

तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही सभी एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह इस ट्रेन में आने वाले सभी यात्रियों की सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की हरकत से बेहद परेशान हैं। कई यात्री उन्हें बिना बताए सेल्फी लेने लगते हैं या वीडियो बनाने लगते हैं। जिससे उन्हें काफी असहजता महसूस होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिलहाल आईआरसीटीसी ने इस बात को लेकर कोई भी कड़ा नियम नहीं बनाया है।

See also  आज और कल नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, गुरु नानक जयंती की वजह से दी गई छूट