अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ : जंगलों में पाए गए बाघ के पदचिन्हो के निशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगाव :  डोंगरगढ़ के जंगलों में बाघ के पदचिन्ह मिले है। यह पदचिन्ह को प्रकृति शोध और संरक्षण सोसाइटी के मेंबर्स ने खोजा है। हालाँकि, इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी। अब वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा बाघिन की तस्वीर लेने के लिए जंगलों में दो ट्रैप कैमरा लगाए जा रहे हैं।

डीएफओ आशीष जैन ने पदचिन्हो की जाँच की और पाया निशान की चौड़ाई 14 सेंटीमीटर तक है। आमतौर पर बाघ के पदचिन्ह इतने ही लम्बे होते है। उन्हें यह पदचिन्ह गीली ज़मीन पर मिले है। जिन हिस्सों में यह पदचिन्ह प्राप्त हुए है वहां के आस – पास के गॉवों को वन विभाग के अधिकारीयों ने अलर्ट जारी कर दिया है। कैमरा लगाकर बाघ के लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है। हालाँकि, अब तक इलाके में कोई बाघ द्वारा किसी बड़े जानवर के शिकार करने की पुष्टि नहीं हुई है।

See also  विकास एवं वेतन के लिए जल्द राशि दे सरकार