अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 2 घायल और 1 कि मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा :  अंबिकापुर हाईवे पर ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी । घटना में बाइक सवार 3  दोस्तों  में से दो बुरी तरह से घायल हो गये और एक की मौके पर ही मौत हो गई । कटघोरा थाना अंतर्गत तानाखार गाँव के सुरेश कुमार अगरिया रविवार सुबह गाँव के अपने दोस्त गणेश्वर और लाक्स्मिदास के साथ बाइक पर सवार होकर पिकनिक बनाने पेंड्रा के मरही मंदिर क्षेत्र गये थे।

See also  CG सरकार ने आरक्षण के लिए रोस्टर बनाने समिति का किया गठन