अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम हादसा

टॉपर आकाशीय बिजली की चपेट में आया, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,अम्बिकापुर ।  नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल ब्रांच के टॉपर की बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। छात्र ने वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। इस घटना से पूरा परिवार गमगीन है। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार नमना कला निवासी अनमोल गुप्ता पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर सिविल ब्रांच का टापर था तथा वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। शतरंज का बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ म्यूजिक की भी जानकारी थी।

बुधवार की शाम वह केशवपुर में अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने जा रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। अनमोल के पिता आईटीआई में शिक्षक हैं। उसकी मौत को लेकर हर कोई स्तब्ध है।

See also  कांग्रेस मतलब झूठ की फैक्ट्री, बहकावे में नहीं आएगी जनता : विष्णुदेव साय