अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जॉब प्रदेश

जॉब फेयर, रायपुर में 159 पदों पर होगी भर्ती

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 06 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर के माध्यम से जेनिक्स नौकरी एण्ड कन्स्लटेंसी, मोर्या ढाबा चरोदा एवं एलआईसी मिनी ऑफिस, आरंग द्वारा अकाउंटेंट, टेली कॉलर, ग्राफिक्स डिजायनर, हिन्दी टायपिस्ट, बैक ऑफिस, विडियो एडिटर, रिटेल सेल्स एसोसियेट, तन्दूरी शैफ, किचन हैल्पर, नार्थ एवं साउथ इण्डियन कुक, सर्विस असिस्टेंट, मार्केटिंग मैंनेजर, एलआईसी एडवाईजर आदि के 159 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसकी योग्यता न्यूनतम 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है। इसमें 9 हजार से 45 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता है। भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक / तकनीकी एवं अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ जॉब फेयर के लिए निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना हा सकते है। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

See also  महाराष्ट्र के सियासी सस्पेंस के बीच आधी रात को फडणवीस से क्यों मिले एनसीपी नेता धनंजय मुंडे