अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

जानिए पाकिस्तान के पास है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाडी.

तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो उनके लिए आने वाले समय में बहुत काम आने वाला है. इस बल्लेबाज का नाम इफ्तिकार अहमद है. इफ्तिकार छठे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं और जम कर छक्के लगाते हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 2 छक्के लगाए थे और नाबाद 34 रन बनाए थे. अब उन्होंने तीसरे वनडे में 22 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए और इस दौरान भी छक्का लगाया.

तीसरे मैच में श्रीलंका ने गुणाथिलिका के शतक की बदौलत 50 ओवर में 297-9 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से आबिद अली और फखर जमान ने शानदार बैटिंग की और टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आबिद अली ने 74 रन बनाए वहीं फखर जमान ने 76 रन की पारी खेली. आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन आबिद के लिए खराब बात ये है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. बाबर आजम को को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

उनके अलावा बाबर आजम ने 31, सरफराज अहमद ने 23, हारिस सोहेल ने 56 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. इसके पहले श्रीलंका ने दनुष्का गुणाथिलिका के शानदार शतक 134 गेंदों में 133 रन के बदौलत 297-9 का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 53 गेंदों में 36 और मिनोद भानुका ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए.

See also  मुश्ताक अली ट्राफी के सेमिफिनल में 13 साल बाद पहुंचा मध्य प्रदेश