अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

जवान की ड्यूटी दौरान मौत, सरकारी सम्मानों से किया अंतिम संस्कार

बटाला। श्री हरगोबिन्दपुर के गांव चौने के सेना के जवान सूबेदार जुगराज सिंह पुत्र सतनाम सिंह की ड्यूटी दौरान विगत दिनों हार्ट अटैक होने के कारण मौत हो गई थी। इनका आज गांव चौने के श्मशानघाट में सरकारी सम्मानों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान सूबेदार जुगराज सिंह सैंटर गार्ड 10 रैजीमैंट कामटी नासक में ड्यूटी कर रहे थे। शहीद जुगराज सिंह अपने पीछे पत्नी संदीप कौर, बेटा प्रभनूर सिंह (9) और अढ़ाई वर्ष की बेटी जपनूर कौर तथा बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है।

गांव चौने के श्मशानघाट में ब्रिगेडियर एम.एस. ढिल्लों, कैप्टन विष्णु तिवारी, कर्नल मनोज, मेजर अकरम शर्मा, कैप्टन बलजीत सिंह बाजवा और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन त्रिलोक सिंह, हलका इंचार्ज कांग्रेस मनदीप सिंह रंगड़ नंगल द्वारा शहीद जुगराज सिंह की मृतक देह को फूलमालाएं अर्पित की गईं। इस दौरान सेना के जवानों ने हथियार उल्टे करके शहीद को सलामी दी। शहीद की पार्थिव देह को अग्नि उनके पिता ने दिखाई। यहां यह भी जिक्र करना बनता है कि शहीद के अंतिम संस्कार पर न तो हलके में से कोई आम आदमी पार्टी का नेता और न ही प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इसके चलते गांववासियों में प्रशासन व सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है।