अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : खुले में कचरा फेंकने पर एसबीआई पर लगा 500 रुपए का जुर्माना…

रोहणीपुरम गोल चैक के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी शुक्रवार को खुले में कचरा फेंकते हुए कैद हो गए. रायपुर नगर निगम ने बैंक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही कचरे को बैंक कर्मियों से उठवाया गया.

निगम के जोन 5 के स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू ने बताया कि रोहणीपुरम गोल चौक के पास एक खाली प्लाट है. जिसे साफ-सुथरा कर दिया गया है. साथ ही आस-पास के नागरिकों को भी खुले प्लाट पर कचरा नहीं फेंकने की समझाइश दी गई है.

शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक के कर्मचारी इसी खुले प्लाट पर कचरा फेक रहे थे. पास के ही एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये कर्मचारी कचरा फेंकते हुए कैद हो गए. किसी नागरिक ने फुटेज को निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को भेज दिया. जिस पर भट्टाचार्य ने फौरन जोन क्रमांक 5 के कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर कार्रवाई करते हुए बैंक पर 500 रु. का जुर्माना लगाया गया. साथ ही कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई कि कचरा हर दिन सुबह आने वाले कचरा गाडियों में ही डाला जाए.

See also  Diwali 2019 : धनतेरस पर छत्तीसगढ़ में बाजार हुआ गुलजार, 1500 करोड़ का कारोबार