अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 77 तहसीलदार और 132 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर: यहां देखें लिस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,छत्तीसगढ़ ।  में तबादलों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है। कुल 77 तहसीलदार और 132 नायब तहसीलदार का ट्रांसफर किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने बीती देर रात आदेश जारी किया है।

लिस्ट के मुताबिक, तहसीलदार ममता टावरी को दुर्ग, मनोज भारद्वाज को धमतरी, करुणा आहेर को जांजगीर-चांपा, प्रीतम साहू को बालोद, अश्विनी कंवर को बिलासपुर, युवराज कुर्रे को बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया। इसी तरह बालोद के नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव का ट्रांसफर दुर्ग किया गया है। राजश्री पांडेय को बेमेतरा भेजा गया है।

See also  रूपकुमारी के नामांकन रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय