अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर से प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले हैं। उनकी विजय संकल्प शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से जोरदार तैयारी की गई है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर मे मतदान होना है। प्रधानमंत्री आज बस्तर से भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री विजय संकल्प शंखनाद रैली को नारायणपुर विधानसभा में संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की जहां जनसभा होने वाली है, वह नक्सल प्रभावित इलाका है। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

See also  अरुणाचल प्रदेश के सीएम अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे रामलला दरबार, कहा- ‘देश में रामराज्य आ गया है’