अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

CG: ठंड ने ली जान, बुजुर्ग की हुई मौत

मनेन्द्रगढ़। जिले के मनेन्द्रगढ़ में एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने से हडकंप मच गया है. निजी अस्पताल के करीब बुजुर्ग का शव मिला. ठंड लगने से मौत होना बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वैसे तो ठंड के महीनों में शासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस ठंड में ना ही नगर पंचायत और ना ही नगर निगम की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था की गई है।

बहुत से ऐसे ही बुजर्ग हैं जिनके पास ठीक से खाने, पहनने, ओढ़ने बिछाने को भी नहीं है. वे आपने गुजरा यहां वहां मांग कर करते हैं. लेकिन आज के समय में जो व्यवस्था शासन प्रसाशन को करनी चाहिए. वो हो नहीं हो पा रहा है. अगर इस बुजुर्ग के पास अलाव के साथ कुछ और व्यवस्था होती तो आज शायद यह बुजुर्ग जीवित होता. आब देखना होगा कि इस ठंड में ऐसे निसहाय लोगों के लिए शासन प्रसाशन क्या व्यवस्था करती है. इस संबंध में जब एमसीबी जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि “जनपद पंचायत के सीओ से जानकारी लेकर कारवाई की जाएगी।

See also  IAS TRANSFER: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 आईएएस के तबादले, आईएएस पी दयानंद सहित आईपीएस मयंक श्रीवास्तव सम्हालेंगे जनसंपर्क वहीं श्रीमती चंदन त्रिपाठी को संचालक कृषि की जिम्मेदारी सौंपी गई