अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : अब बिलासपुर में कपल्स करवा सकेंगे प्री-वेडिंग शूट, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

पर्यटकों के बीच बिलासा ताल की पूछपरख बढ़ाने के लिए वन विभाग नए- नए उपाय अपना रहा है। अब इसे प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए किराए पर दिया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में लोग मॉर्निंग वॉक के साथ ओपन जिम में सेहत भी बनाएंगे। जल्द ही इन सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा।

शहर के नजदीक लोगों की सैर के लिए हरियाली व ताल यह प्रमुख केंद्र है। इसी उद्देश्य के साथ वन विभाग ने इसका निर्माण भी किया था। लेकिन विभागीय उथल- पुथल के कारण जिस तरह मरम्मत होनी चाहिए उस तरह नहीं हो पाई है। यहां नए कार्य तो दूर पुरानी सुविधाओं को भी पर्यटकों के लिए सहेजकर रखने में विभाग नाकाम रहा है। यही वजह है कि धीरे- धीरे पर्यटकों की संख्या घटती चली गई।

विभाग एक बार फिर से इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नई सुविधाएं देने की तैयारी है। इसके जरिए राजस्व भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्री- वेडिंग शूटिंग के लिए ताल के अंदर के गार्डन को किराए पर देने का निर्णय लिया गया है। एक शूटिंग के लिए विभाग पांच हजार एक रुपये किराया लेगा। बुकिंग होने पर जिस गार्डन में शूटिंग होगी उसे पूरी तरह खाली कराकर केवल बुकिंगकर्ता को दिए जाएंगे।

इस दौरान वहां पर्यटक भी नहीं जा सकेंगे। दूसरा तोहफा मार्निंग जिम के रूप में दिया जा रहा है। इस ओपन जिम में लोग भरपूर एक्सरसाइज कर सकते हैं। जल्द ही यहां जिम के उपकरण लगाए जाएंगे। उपकरण लगते ही इसे सुबह सात से नौ बजे तक केवल एक्सरसाइज के लिए खोला जाएगा। ये सारी व्यवस्थाएं सप्ताहभर के भीतर लागू हो जाएंगी। मालूम हो कि बिलासा ताल में हाल ही में रंग- रोगन का कार्य हुआ है। इसके साथ ही टूट- फूट की मरम्मत भी की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़िया विद्यार्थी गढ़ेंगे स्टार्ट-अप से नई तकनीक की कहानी

बच्चों के लिए बॉल व डिस्को पाउंड

विभाग ने बच्चों के मनोरंजन के लिहाज से भी इसे विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्ले ग्राउंड में बॉल पाउंड व डिस्को पाउंड बनाया जाएगा। इसके साथ ही धीमी आवाज में म्यूजिक भी चलेगा ताकि पर्यटक संगीत के बीच इस भ्रमण स्थल की सैर कर सकें।

वॉकी- टॉकी से लैस रहेंगे वनकर्मी

सुरक्षा के लिहाज से यहां तैनात पांच से छह कर्मचारियों को वॉकी- टॉकी देने की तैयारी भी है। इससे की पूरे समय वनकर्मी एक- दूसरे के संपर्क में रहे और आवश्कता पड़ने पर स्थिति को नियंत्रित कर सके। हालांकि पहली कोशिश यह होगी कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए जिससे किसी तरह घटना न हो और असामाजिक तत्व भीतर प्रवेश न कर सके।

दो लाइफ गार्ड की नियुक्ति

बिलासा ताल में बोटिंग की सुविधा भी शुरू होने वाली है। बोट व लाइफ जैकेट का इंतजाम पहले से कर लिया गया है। यहां तालाब की गहराई 15 फीट होने के कारण बोटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। बिना लाइफ गार्ड के इसकी शुरुआत करना खतरनाक हो सकता है। इसीलिए पहले गार्ड की नियुक्ति पर जोर दिया गया। अब लाइफ गार्ड नियुक्त कर दिए गए हैं। जल्द ही इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी।