अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चोरों के होंसले बुलंद: बैंककर्मी की दिनदहाड़े बाइक चोरी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी में एक बैंककर्मी की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। फरियादी ने बाइक चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। विकास कुमार शर्मा ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि वे अपने घर से एक्सिस बैंक पंडरी गया था। जहां पर अपने मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG04LT9025 को एक्सिस बैंक के बाहर पार्किंग मे लॉक कर खड़ी किया।

जब काम खत्म कर एक्सिस बैंक से बाहर निकला तो मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG04LT9025 रखे हुये स्थान पर नही था, उन्होंने आसपास पता तलाश किया। लेकिन पता नही चला, मोटरसायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG04LT9025 जिसका चेचिस नंबर MBLHAR203HGD09341 तथा इंजन नंबर HA11ENHGD09683 ब्लेक पर्पल कलर की माडल 2017 है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

See also  कांग्रेस की होने वाली है दुर्गति : सीएम विष्णुदेव साय