अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

चेन्नई एयरपोर्ट पर अजगर और छिपकली से भरे बैग जब्त, दो गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर अजगर और अलग-अलग प्रजाति की छिपकली से भरे दो बैग को जांच के दौरान जब्त किया गया। कस्टम विभाग ने इस बैग को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उनके बैग से एक ग्रीन ट्री पायथन (हरा अजगर) और दो स्क्रब पाइथन (अजगर की एक प्रजाति) मिले हैं जो कि आस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं। इसके अलावा दो ब्लैक ट्री मॉनिटर लिजार्ड (काली छिपकली), दो ब्लू स्पोटेड ट्री मॉनिटर और चार सैफलिन लिजार्ड भी मिली हैं। ये छिपकलियां इंडोनेशिया के जंगलों में पाई जाती हैं।

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
See also  SBI अपने ग्राहकों को दिवाली पर दे रहा है ढेरों ऑफर, 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका