अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

चीन के शांघाई में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी ने बढ़ाई चिंता

चीन में एक बार फिर से जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसने दुनियाभर की चिंता को बढ़ा दिया है। चीन के शांघाई शहर में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले एक हफ्ते से यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, स्टाफ में कमी की वजह से डिलिवरी सेवा काफी बाधित हो रही है। शांघाई चीन का वो शहर है जहां पर जापानी नागरिक सर्वाधिक संख्या में रहते हैं। यहां के जापानी काउंसलेट ने कहा कि कोरोना जापानी कर्मचारियों और बिजनेस में बढ़ रहा है।

शांघाई में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी

ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब यहां पर काफी सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। जिस तरह से नए मरीज सामने आ रहे हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करना मुश्किल हो रहा है, अस्पताल में लोगों को दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, कर्मचारियों के बीमार होने की वजह से बिजनेस बंद हो रहे हैं, अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

कोरोना के मामले पूरे चीन में तेजी से बढ़ रहे हैं

दरअसल सरकार ने जबसे लॉकडाउन में ढील दी है उसके बाद से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार ने 7 दिसंबर से कोरोना लॉकडाउन में ढील दी है। इस बीच चीनी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो सिविल सर्वेंट में भी कोरोना बढ़ रहा है, कई प्रांतों में सिविल सर्वेंट संक्रमित हुए हैं, जिसमे हेनान और शैंडोंग अहम हैं। स्थानीय प्रशासन ने अपने ऑफिस को बंद कर दिया है, लोगों से अपील की जा रही है कि वह ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल करें। कोरोना महामारी को संभाल पाने में विफल शी जिनपिंग के इस्तीफे की लोग मांग कर रहे हैं।

See also  पीएम शेख हसीना अगले महीने भारत का दौरा करेंगी, PM मोदी से करेंगी मुलाकात