अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

चार महीने पहले डामरीकरण करने क बाद फिर केबल बिछाने खोदी जा रही रोड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: पैसों की बर्बादी कैसा करना है इसका ताज़ा उदाहरण शहर के चांदनी चौक क्षेत्र की सड़क पर देखा जा सकता है। चार माह पहले जिस सड़क की डामरीकरण के लिए करोड़ों रूपए खर्च किया गया था। उसी सड़क को अब केबल बिछाने के लिए फिर से खोदा जा रहा है। चांदनी चौक से बूढेश्वर महादेव जाने वाले रस्ते को चार माह पहले डामरीकरण किया गया था। यहाँ सड़के ख़राब थी। कई जगह बड़े और गहरे गड्ढे हो गये थे। कई बार मांग के बाद इसका डामरीकरण किया गया था। अब इसी सड़क पर केबल बिछाने के लिए गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। चूँकि यह नगर निगम की सड़क है और निगम मुख्यालयों से यह आदेश है की सड़क पर कहाँ पाइप लाइन बिछाने है , ये बातें ध्यान में रखकर सड़क का मेंटेनन्स के लिए फिर से खर्च करने पड़ेंगे। यानी पैसों की बर्बादी का यह सिलसिला चलता रहेगा।

शहर में किस रुट में केबल का काम होना है। यह पहले से प्रस्तावित है। केबल बिछाने के बाद डामरीकरण का काम होना था। लेकिन डामरीकरण के बाद केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। चांदनी चौक से बूढेश्वर महादेव जाने वाले जिस सड़क को खोदा जा रहा है। उसकी लम्बाई करीब 3 किलोमीटर है। चार माह पहले करीब 1 करोड़ से ज़्यादा की राशि खर्च कर सड़क का मेंटेनेंस किया गया है।

See also  घर में अवैध तरीके से शराब रखी हुई थी महिला, गिरफ्तार