अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चलती कार में बेस बॉल लहरा रहा था युवक, ट्रैफिक पुलिस ने थमा दिया 2 हजार का चालान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पुलिस ने एक लापरवाह कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है। कार की खिड़की से बेस बॉल का बैट निकालकर यह लोगों को डरा रहा था। कार की खिड़की से बेसबॉल का बैट लेकर युवक लोगों को डरा रहा था। बेसबॉल का बैट लहराते हुए लापरवाह ढंग से कार ड्राइव करने वाले इस युवक पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है।

पुलिस ने अपनी जांच में संतोषी नगर इलाके में रहने वाले इसी युवकों को ढूंढ निकाला। युवक का नाम रूपम सिंह ध्रुव है । इसने अपनी कार में धौंस जमाने के लिए बेसबॉल का बैट रखा था। बीते सोमवार एक धार्मिक जुलूस के दौरान लोगों को डराने के लिए इसने गाड़ी से बेसबॉल बैट निकाल लिया। जांच में बात सामने आई कि इसने एक ई रिक्शा चालक को पीटने की कोशिश भी की। फिर बेसबॉल का बैट लहराते हुए रूपम गाड़ी चलाने लगा। किसी ने मोबाइल के कैमरे में रूपम की इस हरकत को कैद कर लिया।पुलिस ने 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ढंग से ड्राइव करने की वजह से रूपम पर 2000 का जुर्माना ठोका है।