अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

गैस की अवैध रिफिलिंग करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। दो माह पूर्व कबीर नगर में गैस की अवैध रिफिलिंग करते समय हुए विस्फोट के बाद न तो पुलिस ने, न ही खाद्य विभाग ने और न ही गैस कंपनियों ने अवैध रिफिलिंग को लेकर किसी ने भी कड़ी करवाई नहीं की, नतीजा यही निकला कि यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा।

इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने लाभाण्डी स्थित एक मकान में दो लोगों को गैस की अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा है। बताया गया कि ये भरे सिलेंडर से गैस को छोटे-छोटे सिलेंडर में ट्रांसफर कर अधिक मूल्य पर बेचा करते थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि मकान में जाकर रेड डाली गई।

 

कार्रवाई के दौरान मकान में संदीप जैन एवं विकास शर्मा नामक दो व्यक्ति उपस्थित थे। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर दोनों के द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से कमर्शियल सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग करना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घरेलू गैस के डेढ़ सिलेण्डर से गैस निकाल कर एक कमर्शियल सिलेण्डर में गैस रिफिलिंग करते है। इस काम में इन्हें 600-700 रूपये का फायदा होता है।