अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ वातावरण

गांव के पास नजर आया बाघ, वन अमला अलर्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM) जिले के मरवाही वनमंडल में एक नर बाघ आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच चुका है. बाघ को आज सुबह मरवाही के परासी गांव के काफी करीब घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

मरवाही वनमंडल के जंगल में बाघ की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि बाघ परासी के पास देखा गया. ग्राम परासी के निवासी मंगल प्रसाद केवट के बैगन की फसल के पास आज सुबह यह बाघ नजर आया.

यह पहली बार है जब मरवाही के जंगलों में भालू और हाथी जैसे जानवरों के बाद बाघ देखा गया है. वन विभाग इस बाघ पर लगातार नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के उपायों को सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है.

See also  छत्तीसगढ़ - निकाय चुनाव : दावेदार का टिकट कटने से BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैठे धरने पर...