अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

खमतराई के पेट्रोल पंप में चाकूबाजी, 3 कर्मचारी घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप के संचालक समेत कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. चाकूबाजी की इस घटना से तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. जिसमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना स्थल का जायजा लेने के लिए खुद थानेदार पहुंचे हैं और सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. क्या है मामला: मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है, जहां भनपुरी स्थित पेट्रोल पंप में चाकूबाजी हुई है।

बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार युवक पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे. इसी बीच पेट्रोल पंप कर्मचारियों से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बाइक सवार युवकों में से एक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया. कर्मचारी पर हमला होते देख पेट्रोल पंप का संचालक विमल तलमले और उसका भतीजा नितेश बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. चाकू से वार करने के बाद हमलावर फरार हो गए. इस पूरे मामले में एक को गंभीर चोट है. दो को हल्की चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।

See also  Horoscope Today 29 July 2022: तुला राशि पर शनि की छाया, वृश्चिक, कुंभ राशि न करें ये काम, इन 6 राशियों का जानें राशिफल