अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

खनिज अफसरों ने 20 ट्रैक्टर और हाईवा को पकड़ा, अवैध उत्खनन पर रोक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। बिलासपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में अवैध उत्खनन और प्रतिबंध धड़ल्ले से चल रह है। जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जाहिर किया था। जिसके बाद खनिज विभाग ने कोटा, रतनपुर और हिर्री इलाके में अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले 20 ट्रैक्टर और हाईवा को जब्त किया है।
अरपा नदी में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान शासन की तरफ से इस पर अंकुश लगाने के लिए नई नीति बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने की बात कही थी, जिस पर हाईकोर्ट ने खनिज माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इधर, खनिज विभाग का दावा है कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग की तरफ से अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग के उप संचालक डीके मिश्रा ने कहा कि, विभाग की टीम ने जिले के कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाकर अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

 
 

See also  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गोंडी भाषा में राजमन बेंजाम को वोट देने की अपील की