अमेरिका के राष्ट्रपति के आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से जारी कर दी गई है। इसमे कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन जी7 समिट और क्वॉड समिट में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। जी-7 की समिट जापान में तो क्वॉड समिट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जा रही है।
इस बाबत व्हाइट हाउस की ओस से प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 19-21 मई के बीच जापान के हिरोशिमा में रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति जी-7 के नेताओं के साथ कई अहम वैश्विक मुद्दो पर चर्चा करेंगे, जिसमे यूक्रेन को जी-7 द्वारा दिए जा रही मदद का मुद्दा भी शामिल होगा।
इसके साथ ही इस समिट में खाद्य एवं क्लाइमेट संकट, बेहतर आर्थिक उन्नति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। 24 मई को राष्ट्रपति तीसरी क्वाड नेताओं की समिट में हिस्सा लेंगे। यह समिट ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होगी, जिसमे जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मेजबानी करेंगे। क्वॉड नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि आखिर वो कैसे आपसी सहयोग को जटिल और उभरती तकनीक, उच्च स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर, वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और अन्य मुद्दों पर मजबूत कर सकते हैं।