अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

क्या रोहित तोड़ पाएंगे 1 साल में सर्वाधिक शतकों का महारिकॉर्ड, WI के खिलाफ चाहिए इतने शतक…

जैसा कि आप सब को पता है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से 3 टी-20 मैचो की सीरीज की शुरुआत होने वाली हैं। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

क्या रोहित तोड़ पाएंगे 1 साल में सर्वाधिक शतकों का महारिकॉर्ड, WI के खिलाफ चाहिए इतने शतक

वही 6 दिसंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 चैनलों पर किया जाएगा। मोबाइल पर हॉट स्टार व एयरटेल टीवी के माध्यम से भी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकेगा।

वही इस दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा वो एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

एक साल में सबसे ज्यादा शतक

एक साल में सर्वाधिक शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने साल 1998 में अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 12 शतक जड़े थे

उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पिछले 21 साल से कोई भी बल्लेबाज तोड़ नही पाया है। जबकि पिछले वर्ष भारतीय कप्तान विराट कोहली 11 शतक जड़कर इस रिकॉर्ड के करीब आ गए थे, लेकिन अंत में इसमें वो सफल नहीं पा सके।

रोहित को चाहिए इतने शतक

रोहित ने साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 9 शतक लगाए हैं। रोहित को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रहे कुल 6 मैचों ( 3 वनडे और 3 टी-20) में 4 शतक जड़ने होंगे। अगर रोहित 3 शतक जड़ने में कामयाब होते हैं, तो वो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

See also  कोहली : विफलता मुझे भी परेशान करती है...