अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

केजरीवाल ने निभाया अपना वादा, पुलिस के रोकने के बावजूद भी ऑटो वाले के घर जाकर खाया खाना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में एक ऑटो वाले से किया अपना वादा निभाया और देर रात वो उसके घर खाना खाने के लिए पहुंचे। हालांकि ऑटो चालक के घर पहुंचने से पहले सीएम केजरीवाल और अहमदाबाद पुलिस के बीच एक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।

दरअसल, अहमदाबाद पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो चालक विक्रम दंताणी के घर जाने से रोका था। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह कहा था कि आप को प्रोटोकॉल के तहत आगे जाने से रोका जा रहा है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस के अधिकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। हालांकि इसके बावजूद बेहद टाइट सिक्योरिटी के बीच अरविंद केजरीवाल उस ऑटो चालक के घर पहुंचे और खाना भी खाया।

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं केजरीवाल आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने ऑटो चालकों के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें विक्रम दंताणी नाम के शख्स ने केजरीवाल को अपने घर खाने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने उसके निमंत्रण को स्वीकार किया और उसके घर खाना खाने भी पहुंच गए। इस दौरान केजरीवाल के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी थे।

केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें केजरीवाल ने विक्रम के घर खाना खाने के बाद साथ में तस्वीर भी क्लिक कराई और फिर बाद में उन्होंने उन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। केजरीवाल ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है, “अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद।”

See also  Reliance Campa Cola Deal: मुकेश अंबानी ने खरीदी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कैम्पा कोला! Pepsi और Coke को देगा टक्कर