अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

कृषि जमीन में अवैध प्लाटिंग, नवा रायपुर के उमरिया में चला बुलडोजर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।| नवा रायपुर में अवैध प्लाटिंग का नया रैकेट फूटा है। भूमाफिया नवा रायपुर की सीमा से सटे उमरिया गांव में पांच एकड़ पर छोटे-छोटे प्लॉट काटकर लोगों को बेचा जा रहा था। लोगों को झांसे में लेने प्लॉट काटने के बाद मुरूम की सड़क बनाकर चारों तरफ बाउंड्री वाल खड़ी कर दी गई थी। कृषि जमीन का डायवर्सन नहीं किया गया था। इसके बावजूद हजार- पंद्रह सौ स्क्वायर फीट में प्लॉट बेचे जा रहे थे। सूचना मिलने पर गुरुवार को एनआरडीए की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और बाउंड्री वाल तोड़ा गया। पूरी प्लॉटिंग को भी बुलडोजर से रौंद दिया गया।एनआरडीए प्रशासन अब राजस्व विभाग से ये जानकारी निकलवा रहा है कि नवा रायपुर इलाके में कौन अवैध प्लॉटिंग कर रहा है? कितनी रजिस्ट्री हुई? खरीदी-बिक्री करने वाले कौन हैं? उनकी लिस्ट तैयार करने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

इन गांवों में जमीन खरीदने से पहले जांचें ले-आउट नवा रायपुर के 41 गांवों में सेरीखेड़ी, नकटी, टेमरी, धरमपुरा, बनरसी और माना गांव में जमीन नहीं खरीद सकते। इसी तरह अभनपुर तहसील के झांकी, बेंद्री, परसट्टी, निमोरा, उपरवारा, तूता, केंद्री, खंडवा, भेलवाडीह, पचेड़ा, कुरू, तेंदुआ, पौता, चेरिया और बंजारी गांव में भी रोक है। इसके अलावा आरंग तहसील के तहत रमचंड, छतौना, मंदिर हसौद, चीचा, बरौदा, कयाबांधा, झांझ, खपरी, नवागांव, राखी, कुहेरा, कोटराभांठा, कोटनी, तांदुल, रीको, सेंध, पलौद, नवागांव, उपरिया और परसदा ग्राम में जमीन खरीदी करने से पहले जांच लें कि इसका ले- आउट अप्रूव है।

See also  गुरु बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर करेंगे समृद्ध समाज का निर्माण: बृजमोहन अग्रवाल