अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल: मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मादा चीता नीरवा ने शावकों को जन्म दिया है। राज्य वन विभाग ने जानकारी दी। वन अधिकारियों ने शावकों की सही संख्या नहीं बताई। विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कुनो से अच्छी खबर है। श्योपुर जिले में स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता नीरवा ने शावकों को जन्म दिया है। पिछले महीने, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी साझा की थी कि एक मादा चीता गर्भवती है और जल्द ही शावकों को जन्म देगी। कुनो में शावकों के जन्म की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक उद्यान से चीते के शावकों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले, केएनपी में 17 चीता शावकों का जन्म हुआ था। उनमें से 12 शावकों के जीवित रहने के बाद, केएनपी में चीतों की संख्या पिछली बार 24 बताई गई।