अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरयूपारीण समाज के डॉ प्रेमप्रकाश पांडे माननीय पूर्व अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ थे।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,छत्तीसगढ़ । सरयूपारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग के वार्षिक आमसभा व वैवाहिक पत्रिका के विमोचन में विशेष अतिथि के रूप में अध्यक्ष श्री प्रभुनाथ मिश्र जी के द्वारा डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयूपारीण सभा रायपुरको आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरयूपारीण समाज के डॉ प्रेमप्रकाश पांडे माननीय पूर्व अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ थे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री रामलखन मिश्र महासचिव ने किया।रायपुर से सर्वश्री कैलाश तिवारी ,आर एल द्विवेदी, आनन्द पांडे,मिश्रा जी भी शामिल थे

See also  महादेव सट्टेबाजी के खिलाफ साय सरकार गंभीर : अरुण साव