अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन की हत्या करने वाले आतंकियों का 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने किया सफाया…

श्रीनगर। टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या करने वाले दो आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर के आईजी ने बताया कि अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में बीते 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए. हमने 10 आतंकियों को मार गिराया है.

आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है. उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर टीवी कलाकार की हत्या की थी. घटना स्थल से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुआ है.

वहीं श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में की गई है. दोनों शोपियां के निवासी हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. जम्मू कश्मीर के आईजी ने बताया कि अवंतीपोरा में जिन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, उन्होंने ही कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस की हत्या की थी. आगे की जानकारी मिलने के बाद बताई जाएगी.

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं. तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के बाद दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, उनके भतीजे को हाथ में गोली लगी थी और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

See also  अनंत सफर पर निकली हीराबेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया कंधा, तस्वीरें कर देंगी भावुक

एक्टिंग छोड़ने का था दबाव

बताया जा रहा है कि पेशे से टीवी अभिनेत्री और सिंगर 35 वर्षीय अमरीन भट पर कट्टरपंथियों की ओर से एक्टिंग छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. जब उन्होंने इनकार किया तो उनकी हत्या करवा दी गई. अमरीन अपने घर में अकेले कमाने वाली महिला थीं. उन्होंने कश्मीर की कई घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया में वीडियोज भी पोस्ट किए थे, जिसमें उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.