अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

प्रशासन

कलेक्टर ने 3 एसडीएम के प्रभार बदले, आदेश जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू ने जिले में तीन एसडीएम के प्रभार बदले हैं। जारी आदेश के अनुसार घरघोड़ा के एसडीएम डिगेश पटेल को अब धरमजयगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह को घरघोड़ा तथा डिप्टी कलेक्टर पी.के.गुप्ता को लैलूंगा एसडीएम का प्रभार दिया गया है। लैलूंगा में पदस्थ एसडीएम डी.आर.रात्रे को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है।

मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों के मध्य हुआ कार्य विभाजन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए जिला मुख्यालय में पदस्थ/ कार्यरत अधिकारियों के मध्य कार्यसंपादित करने हेतु अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त हेतु कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री अबिनाश मिश्रा को जिन मामलों में शासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अंतिम निराकरण के अधिकार प्रत्यायोजित किए गए है, को छोड़कर निम्नांकित शाखाओं व विभागों के नस्तियों को परीक्षण उपरांत कलेक्टर को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करेंगे।

जिनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण तथा विकलांग एवं पुनर्वास, जिला साक्षरता, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सीएसएसडीएम, जीवन दीप समिति, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, रेडक्रास, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नस्तियां, पर्यवेक्षी प्राधिकारी, क्लिीनिकल स्थापना पंजीयन एवं लायसेेंसिंग प्राधिकारी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान, कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध डेयरी एवं रेशम विभाग, 20 सूत्रीय एवं 15 सूत्रीय/विकास शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

See also  IAS अनिल टुटेजा का सीक्रेट डिवाइस ED के हाथ लगा, अब कई और लोग रडार में