अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा। प्रशासन ने नगर पंचायत पाली द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण करके लगाए गए ठेले-गुमटी समेत अन्य दुकानों को हटवाया गया। इस दौरान जेसीबी भी चलाई।
राज्य में नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने की प्रक्रिया के तहत मुख्य मार्गो के किनारे सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जिलेभर में प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। नगर पंचायत पाली में भी प्रशासन की ओर से ठेले-गुमटी लगाकर चखना, मांस, मटन का दुकान चला रहे व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इस पर कुछ दिनों तक अमल भी किया गया, लेकिन बाद में नगर के नया बस स्टैंड, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर से लगे मुख्य मार्ग किनारे सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम मुर्गा, मटन, मछली की दुकानें संचालित होने लगी थी। जिसे गंभीरता से प्रशासन ने लिया। गुरुवार को तहसीलदार केशकर, नगर पंचायत सीएमओ पूर्णेन्द्र तिवारी ने टीम के साथ मैदान में उतरकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। कार्रवाई की जद में मांस मछली बेचने वालों के अलावा चना, फल, सब्जी की दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसायी भी आ गए।
कोरबा | प्रशासनिक अधिकारियों को अतिक्रमण को हटाने के निर्देश कलेक्टर अजीत वसंत ने दिए है। ऐसे में कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह ने तहसीलदार दर्री के साथ मिलकर चारपारा के हसदेव नदी के पास तहसील दर्री खसरा नंबर 549/1 पर काबिज साढ़े पांच एकड़ शासकीय जमीन से बेजा कब्जा हटवाया है। एसडीएम ने बताया कि यहां की जमीन पर कब्जा करने के बाद कलीम सिद्दीकी पिता रशीद अहमद, आसिफ खान पिता अब्दुल वहीद, राधे श्याम अग्रवाल समेत अन्य ने बाऊंड्रीवाल कराकर कब्जा किए हुए थे।