अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

एसएसपी ने कहा बेसिक पुलिसिंग पर करेंगे फोकस, साइबर फ्रॉड रोकने काम होगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  रायपुर के नए एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने गुरुवार दोपहर 2  बजे पदभार ले लिया। एसएसपी डॉ संतोष सिंह उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपकर पुलिस मुख्यालय चले गए। इस दौरान नए एसएसपी ने राजधानी को लेकर अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा की सरकार ने उन्हें एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। राजधानी में बेसिक पुलिसिंग में फोकस किया जाएगा। क्राइम कण्ट्रोल करने के लिए नया सिस्टम बनाएंगे। खासतौर पर चाकूबाजी रोकने के लिए थाना स्तर पर काम किया जाएगा। सूखे नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। क्राइम ब्रांच के साथ थानों में सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाई जाएगी। दुसरे राज्यों से तस्करों को पकड़कर लाया जायेगा। रात की गश्त में सुधार होगा। साइबर अपराध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शहर की ट्रैफिक को सुधारने के लिए व्यापारी , पेशेवर , एक्सपर्ट और आम लोगों से राय ली जाएगी। फिर नया प्लान बनाकर ट्रैफिक सुधारने पर काम करेंगे।

See also  छत्तीसगढ़ : अनुदान के लिए डंप हैं अर्जियां, भटक रहे लोग