अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश नॉलेज

एनसीईआरटी की किताबें अब 20% सस्ती मिलेंगी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली:  आगामी शैक्षणिक सत्र से एनसीईआरटी की कक्षा -9 से 12 तक की सभी पुस्तकें मौजूदा कीमत से 20% कम कीमत पर बेचीं जाएँगी। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश सकलानी ने कहा की इस वर्ष किताबों के लिए कागज़ की खरीद काफी किफायती कीमतों पर हो सकी। साथ ही, नई प्रिंटिंग प्रेस की दक्षता में भी सुधर आया है। एनसीईआरटी ने इसका फैयदा छात्र- छात्राओं को देने का फैसला किया है। मालूम हो की एनसीईआरटी की कक्षा 1-8 की पाठ्यपुस्तकों 65 रूपए प्रति कॉपी की दर से बेचीं जा रही हैं , वह उसी कीमत पर मिलेंगी। सकलानी ने एनसीईआरटी मुख्यालय में नए ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन के अवसर यह घोषणा की।

See also  CM भूपेश बघेल ने मोदी सरकार से की धान से एथनॉयल बनाने की मांग, बताई ये वजह