अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

एक सप्ताह में इतना सस्ता हो चुका है सोना और चांदी, जानिए कीमत…

विदेशों में रही गिरावट के कारण त्योहारी मौसम के बावजूद बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपये फिसलकर 39,140 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 110 रुपये टूटकर 46,640 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 15.95 डॉलर लुढक़कर 1,488.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे स्थानीय बाजार में भी कीमत प्रभावित हुई, हालांकि यहां गिरावट कुछ कम देखी गयी।

त्योहारी मौसम में आम तौर पर देश में सोने की कीमतें चढ़ती हैं। गत सप्ताह रही गिरावट से जेवराती माँग सुस्त रहने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान को लेकर हुई वार्ता में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद से विदेशों में दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.80 डॉलर टूटकर 1,493.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह भर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताहांत पर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बंद हुई। स्थानीय बाजार में मंगलवार को दशहरे के अवकाश के कारण पांच दिन ही कारोबार हुआ। इसमें शनिवार की बड़ी गिरावट को छोडक़र अन्य चार दिन पीली धातु मजबूत हुई।

पूरे सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 130 रुपये कमजोर होकर 39,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक गिरावट में 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूरे सप्ताह 30,200 रुपये पर अपरिवर्तित रही। चांदी में एक दिन तेजी और तीन दिन गिरावट रही जबकि शुक्रवार को उसके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। चांदी हाजिर 110 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 46,640 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा 359 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 45,171 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये के भाव पर स्थिर रहे।

See also  साईं बाबा के भोग के लिए 3 साल की वेटिंग