अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा । माह भर के भीतर कालरी क्षेत्र के तीन लोगों की जान ले चुके उत्पाती हाथी ने फिर एक बुजुर्ग को मौत घाट उतार दिया है। यह घटना कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज के ग्राम फारापखना में बुधवार की देर रात की है। वर्तमान में हाथी इरफ के निकट जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी के बढ़ते उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वनमंडल कटघोरा के पाली रेंज से निकालने के बाद हाथी बुधवार को वन परिक्षेत्र चैतमा में परिसर हाथीबाड़ी के ग्राम सोनाइपुर पहुंच गया।
क्षेत्रीय वन अमले ने ग्राम सोनाईपुर, पोटापानी, घुईचुवा. फारापखना एवं अन्य आस पास के सभी ग्रामो में मुनादी कराते हुए लोगों को कच्चे मकान से निकल कर शासकीय स्कूल अथवा पक्के मकान में रहने की सूचना दी। रात को सात बजे ग्राम सोनाईपुर मे जंगल से निकल कर बस्ती आ पहुंचा। यहां निवासरत रघुवीर धनुवार, पत्नी फुलबाई धनवार एवं उनके छोटे बच्चे जो घर मे फस गये थे उसे वन कर्मियों ने सावधानी पूर्वक रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।