अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

इस देश में गिनकर नहीं बल्कि तौल कर लिए जाते है पैसे…

क्‍या कभी आपने सोचा है कि दुनिया में कुछ जगहों पर सामान खरीदने के बदले दुकानों पर नोटों को गिनकर देने की बजाय तौलकर देना पड़ता है? कुछ ऐसा ही आजकल साउथ अमेरिकी महाद्वीप के चर्चित देश वेनेजुएला में हो रहा है. अब सवाल उठता है कि इस देश में क्यों ऐसा किया जा रहा है?

करीब तीन करोड़ की आबादी वाले वेनेजुएला में इस संकट की जड़ें 2014 तक जाती हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो-तिहाई तक की गिरावट आ गई थी। इससे वेनेजुएला की आय पर काफी बुरा असर पड़ा। इस देश में काफी आबादी है वहीं यहां का रहन सहन लोगों को थोड़ा महंगा भी पड़ता है। शायद यही कारण है कि यहां रूपए भी तोलकर दिए जाते हैं।

यहां काफी जनसंख्या है वहीं, यहां का रहन-सहन लोगों को कुछ महंगा भी पड़ता है। शायद यही वजह है यहां रूपए भी तोलकर प्रदान किए जाते हैं। सूत्रों की माने तो, विश्व में तेल के सबसे बड़े भंडार यहां पर हैं किन्तु पिछले 2 साल के दौरान तेल की बिक्री से होने वाली वेनेजुएला की आमदनी लगभग 40% घट गई है।

See also  दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरो की लिस्ट आयी सामने, भारत के दो और पाकिस्तान का एक शहर शामिल...